उत्तर प्रदेश के अयोध्या से जहां शनिवार देर रात एक दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया गया। गौरतलब है की नवासे की जमीन को लेकर चल रहे विवाद में भांजे ने अपने ही मामा-मामी सहित तीन मासूम बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी। बता दें, यह मामला अयोध्या के निसारु गांव का है। जहां भांजा अपने मामा-मामी के साथ करीब एक ही मकान में रहता था।

मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ा
ख़बरों के अनुसार, मामा-भांजे के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं शनिवार देर रात भांजे ने अपने ही मामा, उनकी पत्नी और तीन बच्चों(एक बेटी और दो बेटे) को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वहीं वारदात को बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमों ने कई जगह दबिश दी है और उसके परिजनों से भी कड़ी पूछताछ की जा रही है। इस पूरी घटना की सूचना मिलने के लगभग एक घंटे बाद स्थानीय प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए। ADG जोन एसएन साबत ने मौके का मुआयना किया और अयोध्या पुलिस को इस नृशंस हत्याकांड के अन्य सभी आरोपितों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इसके बाद फैजाबाद के एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की है।

तत्परता से होगी जांच
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने जानकारी दी कि, वारदात में पांच लोगों की हत्या की गई है और आरोपी भांजा है जो क़त्ल कर फरार हो गया। जोकि अपने मामा के साथ एक ही मकान में रहता था। क़त्ल की वजह के पीछे प्रथम दृष्टया संपत्ति का विवाद सामने आया है, गांव वाले यही बता रहे हैं। इस मामले के खुलासे के लिए आरोपी के परिजनों को भी पुलिस हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा पुलिस की पांच टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं। बताते चलें जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने घटना संबंध में बताया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। हर दृष्टिकोण से जांच के बाद कार्रवाई होगी जांच में कोई कोताही नहीं की जाएगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।


About Author

Join us Our Social Media