फिरोजाबाद। निरोक्षणोपरांत कोविड-19 महामारी में लोगों को दिए जा रहे उपचार एवं सुविधाओं के संबंध में एक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह‘‘ की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि निगरानी समितियों के माध्यम से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर जांचें की जाए। सीएचसी एवं पीएचसी पर अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों के इलाज का भी बेहतर प्रबंध किया जाए। ताकि अस्पताल पर मरीजों का दबाव कम हो सकें। अति आवश्यक एवं गंभीर स्थिति में ही मरीजों को जिला चिकित्सालय आना पड़े। राज्यसभा सासंद डॉ अनिल जैन ने कहा कि हमें मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर इस संकट काल में सभी को एक दूसरे का सहयोग अवश्य करना चाहिए। कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर एवं वैक्सीनेशन कराया जाना नितांत आवश्यक है। कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत यह एक महत्वपूर्ण अस्त्र है। हम अधिक से अधिक लोगों को मास्क लगाने एवं वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक अवश्य करें।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गये वरिष्ठ आईएएस एवं जनपद के नोडल अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल द्वारा कोविड-19 के कार्यों का निरंतर पर्यवेक्षण कर बेहतर कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ के कुशल निर्देशन मंें नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों के माध्यम से जांच कराकर संदिग्ध मरीजों को होम आइसोलेट कर मेडिकल किट उपलब्ध कराकर उनका बेहतर उपचार किया जा रहा हैै। बैठक में सांसद डॉ चंद्रसैन जादौन, महापौर नूतन राठौर, सदर विधायक मनीष असीजा, टूंडला प्रेमपाल धनगर एवं डॉ मुकेश वर्मा शिकोहाबाद, जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, एसएसपी अजय कुमार पाण्डे, नगर आयुक्त विजय कुमार, एडीएम आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, एसडीएम सदर राजेश कुमार, एसडीएम टूण्डला बुशरा बानो, एएसडीएम जसराना कुमार चंद्र जवालिया, प्राचार्या मेडिकल काॅलेज डा0 संगीता अनेजा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एके दीक्षित आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media