फिरोजाबाद। कोरोना काल में जाने कितने लोगों ने आॅक्सीजन के अभाव में दम तोड़ा था। लोग आॅक्सीजन के लिये दर-दर भटकने को मजबूर थे। लेकिन लोगों को आॅक्सीजन मुहैया नहीं हो पा रही थी। अब लोगों को आॅक्सीजन की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा। वहीं जनपद के लोगों को अनूठी सौगात देते हुये प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने जनपद में ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने के लिए जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के सौ शैय्या वार्ड में स्थित आइसोलेशन वार्ड के निकट स्थापित 1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।
उन्होंने कहा कि इस प्लांट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी के काल में आॅक्सीजन संकट से निजात दिलाने के लिए इस आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट को फिरोजाबाद में बनवाया गया है। सभी जनप्रतिनिधिगणों, जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, कार्यदायी संस्था एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी स्थापना रिकॉर्ड समय में की गई है। मात्र 10 दिन में इसका इंस्टॉलेशन कराकर के इससे गैस का उत्पादन भी शुरू करा दिया गया है। अब जनपद में ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहेगी। सांसद राज्यसभा डॉ अनिल जैन द्वारा किचन के माध्यम से कोविड-19 पीड़ितों के घर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। ट्रांसपेरेण्ट ओवरसीज के स्वामी मुकेश बसंल एवं उनके सहयोगियों द्वारा ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर भी उपलब्ध कराए गए हैं। समाजसेवी भी संकट काल में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।