उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के परगवां गाँव में चुनाव की रंजिश में नवनिर्वाचित प्रधान इशहाक की सरेशाम सड़क पर हत्याकर दी गई। इशहाक ने इस बार पहली बार ग्राम प्रधान का चुनाव जीता था। गोलीबारी के दौरान प्रधान की पत्नी को भी गोली लगी है।
पुलिस ने इशहाक के खिलाफ चुनाव लड़कर हारे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन दूसरा आरोपी गांव का पूर्व प्रधान फरार है। हत्या के बाद दो समुदायों में तनाव की स्थिति देखते हुए गांव में पीएसी तैनात कर दी है।

यह घटना तब हुआ जा इशहाक अपनी बाइक पर सवार हो कहीं जा रहे थे। पहली गोली लगने के बाद बाइक से गिरे ग्राम प्रधान इशहाक ने जान बचाने के लिए करीब दो सौ मीटर तक दौड़ लगाई लेकिन उनका पीछा कर रहे हमलावर उन पर तब तक गोलियां चलाते रहे जब तक वह धराशायी नहीं हो गए। इसी बीच गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोगों ने घटनास्थल की ओर दौड़ना शुरू किया तो हमलावर भाग निकले।
ग्राम प्रधान इशहाक की हत्या का पूरा वाकया बाइक पर उनके साथ आ रही उनकी पत्नी शकीना की आंखों के सामने घटित हुआ है।


About Author

Join us Our Social Media