फिरोजाबाद। सुहाग नगरी में लाॅकडाउन का असर देखने को मिल रहा है। वहीं आवश्यक सेवाओ के अलावा शेष बाजार बंद है। पुलिस भी लाॅकडाउन का पालन करने को लेकर सख्त रूख अपनाये हुये है। इसके बावजूद भी लोगों की सड़कों पर आवाजाही देखने को मिल रही है। वहीं लाॅकडाउन में सुबह के समय खुलने वाली नाश्ते की दुकानों पर कोविड के नियमों का पालन नहीं होता दिख रहा हैै।
प्रदेश सरकार ने कोरोना की रोकथाम को लाॅकडाउन जरूर लगाया है। लेकिन लोगों है कि लापरवाही से बाज आते नहीं दिख रहे है। गुरूवार को लाॅकडाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस गंभीर देखी गई। बेवजह सड़कों पर फर्राटा भरने वाले दोपहिया वाहनों चालकों को रोककर चालान कांटे गये। वहीं उन्हें हिदायत देते हुये घर पर रहने की सलाह दी गई। इसके आलावा सुहागनगरी में आवश्यक सेवाओं के अलावा बाजार पूरी तरह बंद रहा। वहीं लाॅकडाउन में बिना छूट खोले दुकानदारों को पुलिस सख्त हिदायत के साथ दुकानें बंद कराती देखी जा रही है। वहीं सड़कों पर आवागमन पूरी सुचारू रहा। शहर में सुबह के समय नाश्ते की दुकानों पर कोविड के नियमों का पालन होता नहीं दिख रहा है। लोग बेखौफ होकर नाश्ते की दुकान पर जमघट लगाये देखे जा रहे है। साथ ही उनके मुंह पर न मास्क का प्रयोग देखा जा रहा है और तो और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ती देखी जा रही है।