फिरोजाबाद। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए लोगों को अभी आंकड़ों पर जाने की जरूरत नहीं है। सचेत रहकर ही इस महामारी से जंग को जिता जा सकता है। लेकिन लोगों की लापरवाही और आवाजाही दोनों ही बाज आती नहीं दिख रही है। वहीं मौत का आंकड़ा भी डरावना होता जा रहा है। साथ ही दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन करना अति आवश्यक है।
जनपद में गुरूवार को कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 38 पर तो पहुंचा, लेकिन गनीमत यह रही कि 119 को डिस्चार्ज कर स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। वहीं उपचार के दौरान दो संक्रमित मरीज की मौत ने झकझोर कर रख दिया। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 8418, ठीक हुये मरीज 7726 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 119 है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 573 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 619556, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 616018 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 549 है। साथ ही अभी 3538 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 461 है।