फिरोजाबाद। मेडीकल काॅलेज में नवनिर्मित आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट का शुक्रवार को विधिवत तरीके से उद्घाटन कर शुभारंभ कर दिया जाएगा। उससे पहले गुरूवार को रात्रि में हुई तेज मूसलाधार बारिश के चलते साइड से कुछ पानी आ गया। जिसकी जानकारी मिलने पर नगर विधायक मनीष असीजा ने तड़के पहुंच भविष्य में बारिश से बचाव को टिन शेड लगावाएं।
मेडीकल काॅलेज में कई दिन से आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट का कार्य चल रहा था। जिसका ट्रायल गुरूवार को कर चालू किया गया। गुरूवार की रात्रि हुई तेज बारिश के चलते साइड से कुछ पानी आ गया। जिसकी जानकारी मिलने पर नगर विधायक मनीष असीजा शुक्रवार को सुबह तड़के सात बजे पहुंच जानकारी ली। उन्होंने साइड कवर करके रोकथाम के इंतजाम करने को लेकर भविष्य के लिये टिनशेड डलवाने, जलभराव निवारण व स्थल की साफ-सफाई कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। जिससे आगे किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो सके। वहीं ऑक्सीजन की प्योरिटी के बारे में जानकारी ली। वहीं नगर विधायक ने बताया कि शुक्रवार को 11 बजे जनपद के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रसाद मोती सिंहें द्वारा सबसे बड़ा 1000 लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता के नवनिर्मित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया जाएगा।