प्रयागराज से खबर हैं जहां, कोरोना नियमों का पालन करवाने पहुचीं पुलिस ने दुकानदार से शटर गिराने को कहां तो उन्होंने मना कर दिया। जिसके चलते सिपाही की दुकानदारों से नोक झोंक हो गई। इस बात की सूचना पाकर सीओ ने खुद आकर शटर गिरवाए। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
CO ने गिराए दुकानों के शटर
आपको बता दें, पंजाबी मार्केट में व्यापारी रोज दुकान खोल रहे हैं। व्यापारी ग्राहक को अंदर करने के बाद शटर गिरा देते हैं और सामान बेचते हैं। रोज की तरह गुरुवार को भी पंजाबी मार्केट में व्यापारी ग्राहकों को दुकान के अंदर करने के बाद सामान बेच रहे थे। इस बीच खबर पाकर वहां दुकान बंद कराने पहुंचे सिपाही से व्यापारियों की कहासुनी हो गई। सिपाही ने यह जानकारी सीओ सिटी को दी। थोड़ी देर में सीओ सिटी अभय पांडे फोर्स के साथ पहुंचे और पूरे मार्केट में दुकानों को बंद कराया। इसके बाद दुकानों के शटर गिर गए। सीओ ने दुकानदारों से कहा कि कोरोना महामारी को खत्म करने में उन्हें खुद भी प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। अगर महामारी पर काबू नहीं पाया गया तो फिर बंदी को और आगे बढ़ाने पर ज्यादा नुकसान होगा।