फिरोजाबाद। कोविड-19 महामारी को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन सख्त नजर आने लगा है। वहीं सड़को पर बेवजह घूमने वाले एवं मास्क न लगाने वालों लोगों से पूछताछ कर सख्त हिदायत के साथ चालान भी कांटे जा रहे। वहीं सड़कों पर दिनभर वाहन फर्राटा भरते नजर आए। बेवजह खुली दुकानों को पुलिस ने बंद भी कराया।
बुधवार का जनपद की पुलिस अपने एक्टिव मोड में नजर आई। सडको पर बेवजह घूमने वाले बाइक सवारों एवं मास्क न लगाने वाले लोगों को रोककर चालान भी कांटे। साथ ही लोगों कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुए घरों में रहने की अपील की। वहीं सुभाष तिराहे पर थाना उत्तर पुलिस एवं दक्षिण पुलिस द्वारा संघन चैकिंग अभियान भी चलाया गया। इसके आलावा सुहागनगरी में आवश्यक सेवाओं के अलावा बाजार पूरी तरह बंद रहा। वहीं लाॅकडाउन में बिना छूट खोले दुकानदारों को पुलिस सख्त हिदायत के साथ दुकानें बंद कराई। अन्यथा महामारी एक्ट में कार्यवाही किये जाने की बात कही। वहीं सड़कों पर आवागमन पूरी सुचारू रहा।


About Author

Join us Our Social Media