लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण (Corona Cases In UP) के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. प्रदेश में बीते 18 दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस मिलने की संख्या में काफी गिरावट आई है. मंगलवार को प्रदेश में 24 घंटे में 8737 नए संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 255 लोगों की मौत हो गई है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस की रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है.

कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संमक्रण पर सरकार ने अंकुश लगाया है. बीते 24 घंटे में 8737 ही नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 30 अप्रैल तक यह संख्या 30 हजार से ऊपर रहती थी. प्रदेश में एक्टिव केस में भी 56 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि रिकवरी दर 90.60 प्रतिशत हो गई है. कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में बीते 24 घंटे में 255 लोगों की मौत हो गई है. अब पॉजिटिविटी दर 3.2 प्रतिशत हो गई है. यह संख्या 24 अप्रैल, 2021 को संसूचित 38 हजार मामलों से लगभग 29 हजार कम है।

लॉकडाउन में बेरोजगार हो गई तो करने लगी ‘धंधा’, नोएडा में सेक्स रैकेट का फूटा भांडा

पिछले 24 घंटों में 23,045 संक्रमित व्यक्ति उपचार के बाद डिस्चार्ज किये गये हैं. प्रसाद ने बताया कि सरकार का फोकस वैक्सीनेशन पर बढ़ गया है. अब तक 1,19,42,983 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. सोमवार से 23 जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. प्रदेश में 32,81,544 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी गई है. अब तक 18 से 45 वर्ष के बीच आयु वर्ग के 5,27,193 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
लॉकडाउन का मामलों में दिख रहा असर

संक्रमण के मामलों पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए सरकार लगातार कोशिशों में लगी हुई है. इसीलिए राज्य में लगे लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है. यूपी में अब लॉकडाउन प्रतिबंध 24 मई तक जारी रहेंगे।


About Author

Join us Our Social Media