नोएडा। सर्विलांस (Surveillance) और कैमरों से नोएडा ट्रैफिक पुलिस को सपोर्ट करने वाली पुरानी कंपनी काम छोड़कर जा चुकी है. अब नई कंपनी ने ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के साथ मिलकर जिम्मेदारी संभाली है। कंपनी ने कई जगह पर कैमरे लगाकर ट्रायल भी शुरु कर दिया है. कैमरे भी एक ऐसे खास सॉफ्टवेयर के साथ जोड़े गए हैं कि चलती कार और बाइक पर भी आपका चालान कट जाएगा. कार-बाइक (Car-Bike) की नंबर के साथ चलाने वाले और साथ बैठे इंसान का फोटो भी आ जाएगा. अगर आपने कैमरे के साथ हाथ से चेहरा छिपाने की कोशिश की तो वो यह मान लेगा कि आप मोबाइल (Mobile) पर बात कर रहे हैं. इसी तरह से बिना मास्क (Mask) या मास्क को नाक के नीचे लटकाने वालों का भी चालान कटेगा. ट्रायल के तौर पर नोएडा में अभी कुल 19 कैमरे लगाए गए हैं।
कार की 140 किमी की रफ्तार भी पकड़ेगा कैमरा
नोएडा में अब नई कंपनी के तौर पर वीहांत टेक्नोलाजी ट्रैफिक के काम में पुलिस को सपोर्ट करेगी. एक खास सॉफ्टवेयर से जुड़े यह कैमरे सड़क की एक लेन पर ही फोकस करेंगे. इन कैमरों के सामने से अगर कोई कार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी निकलती है तो कार चलाने वाले के साथ-साथ उसकी बगल में बैठे इंसान और कार की नंबर प्लेट का फोटो साफ-साफ आ जाएगा.
अगर आपने मास्क नहीं लगाया है और कैमरे को धोखा देने के लिए आप चेहरे को हाथ से ढक लेते हैं तो कैमरा यह समझकर आपकी फोटो ले लेगा कि आप मोबाइल पर बात कर रहे हैं. हालांकि इस तरह के फोटो को कंट्रोल रूम में अलग कर दिया जाएगा. चेहरे पर गलत तरीके से मास्क लगाने वालों के फोटो भी यह कैमरा चलती कार या बाइक पर ही ले लेगा.
बाइक पर पीछे बैठी सवारी ने नहीं लगाया हेलमेट तो कटेगा चालान
आप बाइक से जा रहे हैं. आपने हेलमेट लगाया हुआ है. लेकिन आपके पीछे बैठे आपके दोस्त या भाई ने हेलमेट नहीं लगाया है तो यह कैमरा आपका बाइक की नंबर प्लेट समेत फोटो लेकर कंट्रोल रूम को भेज देगा. इतना ही नहीं अगर बाइक पर आप तीन सवारी है तो भी यह कैमरा आपकी फोटो ले लेगा।