प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी पर नियंत्रण हेतु जनपद स्तर पर किए जा रहे कार्यों की सतत निगरानी हेतु नियुक्त किए गए वरिष्ठ आइ ए एस रिगजिन सैमफिल द्वारा आज नगर आयुक्त विजय कुमार के साथ वार्ड नंबर 18 दुर्गा नगर में निगरानी समिति के कार्यों का निरीक्षण किया गया उन्होंने मौके पर पाया कि क्षेत्रीय पार्षद हरिओम वर्मा के मार्गदर्शन में निगरानी समिति द्वारा घर घर जाकर थर्मल स्कैनिंग ऑक्सीमीटर द्वारा ऑक्सीजन का स्तर आदि की जांच की जा रही है तथा संदिग्ध एवं बाहर से आए हुए व्यक्तियों का पूर्ण संज्ञान लिया जा रहा है क्षेत्र में जहां कहीं भी कोविड-19 का मरीज पाया जा रहा है उस क्षेत्र को नगर निगम द्वारा कंटेनमेंट जोन में परिवर्तित कर वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन तथा आसपास के लोगों की जांच भी नियमित तौर पर कराई जा रही है उन्होंने बताया कि वर्तमान में वार्ड में चार एक्टिव केस हैं जिनमें 2 लोगों का घर पर तथा दो का आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है तत्पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा रामलीला चौराहे पर स्थित अग्रसेन महाराज की मूर्ति से हनुमान रोड की ओर जाने वाले नाले की सफाई कार्य का भी मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया उन्होंने मौके पर पाया कि नालों की तली झाड़ सफाई की जा रही है जिससे कि आगामी बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो उन्होंने नगर आयुक्त को सफाई कार्य पर लगातार निगरानी रखकर कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कराए जाने के भी निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी द्वारा शहर में पेयजल व्यवस्था की स्थिति को जानने के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सैलई का भी निरीक्षण किया तथा पेयजल की गुणवत्ता को भी परखा उन्होंने नगर के लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति निरंतर प्रदान किए जाने के भी निर्देश दिए इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर जलकल संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी आदि मौजूद रहे ।


About Author

Join us Our Social Media