ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को कानपुर से आई दूसरी टीम, नगर विधायक लगाकर कर रहे माॅनीटरिंग
फिरोजाबाद। कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद मेडीकल काॅलेज में व्यवस्थाओ को और अधिक दुरूस्त करने का कार्य गति पकड़ता देखा जा रहा है। 200 बेड की क्षमता एवं स्थापना बनाये जाने के लिये कार्यस्थल पर कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। वहीं आॅक्सीजन जेनरेशन प्लांट के लिये कानपुर से दूसरी टीम भी आ चुकी है। इसका कार्य शुरू पूरा हो जाएगा।
नगर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों से फिरोजाबाद मेडीकल कालेज में बनवाये जा रहे 200 बेड ब्लाक में पहली मंजिल और दूसरी मंजिल में 100-100 बेड कुल 200 बेड की क्षमता एवं स्थापना बनाये जाने के लिये कार्यस्थल पर कार्य तेज गति से चालू है। हाॅस्पीटल से मुख्य मार्ग की दरेसी के लिये जेसीबी द्वारा कार्य किया जा रहा है। अपेक्षित कार्यों में रैम्प निर्माण, रैलिंग स्थापना, पानी-सीवर लाइन एवं बिजली का कार्य शुरू हो गया है। आक्सीजन जेनरेशन प्लांट के लिये कानपुर से दूसरी टीम आ गयी है। प्रेशर पाइप और कन्जूवेबल आदि डालने का कार्य शुरू हो गया है। प्लांट से मैनी फोल्ड तक अंडर ग्राउंड पाइप बिछाने के लिये हैमर से सड़क कटवाते हुये ट्रेंच का कार्य शुरू हो गया। जिसका नगर विधायक कार्यस्थल पर कैंप लगाकर कार्य की देखरेख कर रहे हैं। कोई भी समस्या आने पर कार्डीनेशन एवं समाधान कराने का काम कर रहे हैं। नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि कोविड-19 की द्वितीय लहर वाली इस महामारी में विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये उक्त कार्यों में किसी प्रकार का विलम्ब नहीं होने पाये इसके लिये कार्य की प्रतिदिन की मानीटरिंग करते हुये सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान प्राचार्या डा. संगीता अनेजा, सीएमस डा. आलोक, निर्माण निगम पीडी पंकज वर्मा, एई विजय नारायन, जेई अभिषेक कुमार, जेई(इलेक्ट्रिकल विंग) जनार्दन सिंह, जीएम रामबाबू राजपूत, रजनीश मिश्रा, संदीप कुमार, राकेश कुमार, गुलजार, निमाई अशोक गर्ग आदि मौजूद रहे।