यदि आप भी एलपीजी गैस का सिलेंडर अपनी रसोई मैं इस्तेमाल कर रहे है, तो हो जाइए सावधान!
जी हां, हम आपको एलपीजी गैस के सिलेंडर से होने वाली परेशानियों के बारे में तो बताएंगे ही ,कि आप कैसे उसका इस्तेमाल करें ,पाइप लाइन कैसे बिछाएं,और सिलेंडर को कतई रसोई घर के अंदर ना रखें उसको बाहर ही रखें इत्यादि ,किंतु इसके साथ-साथ हम आपको एक चीज और बताना चाहेंगे ,कि आप हर महीने जो एलपीजी गैस का सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं, उसको हॉकर से लेते समय और होकर को पैसे देते समय क्या हम उसका वजन चेक करते हैं, नहीं? दिखिए इस रिपोर्ट को , इस घटतौली में एजेंसी मालिक से लेकर हॉकर तक तक कितना बंदरबांट होता है , हम आपको दिखाएंगे इस खबर में ,यदि 1 किलो गैस कम होती है कभी 2 किलो कम होती है कभी कभी 3 किलो तक कम होती और आमतौर पर उठाकर देखेंगे तो आपको महसूस भी नहीं होगा कि आपके सिलेंडर में कितनी गैस कम है यदि 1 दिन में 30 से 45 सिलेंडर तक एक हॉकर सप्लाई देता है और आपसे उसके एवज में 40 से ₹50 प्रति सिलेंडर सर्विस चार्ज के रूप में लेता है तो उसकी आमदनी और उसके गोदाम मालिक की कितनी
आमदनी होगी 1 kg गैस मतलब 50 से 70 रू के के करेब ,मतलब प्रतिदिन आमदनी जानकर चौंक जाएंगे आप ? इसलिए जागो ग्राहक जागो