फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा कोरोना जागरूकता श्रृंखला में कोरोना बचाव हेतु वैक्सीन विषय पर वर्चुअल सेमिनार का आयोजन जिला विज्ञान क्लब, कार्यालय से जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ अश्वनी कुमार जैन ने देश के महान वैज्ञानिक डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने बताया कि इस वर्चुअल कार्यशाला में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन भी अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान में अपने देश में तीन वैक्सीन कोविशिल्ड, कोवैक्सीन एवं स्पूतनिक-v देशवासियों को वैक्सीन केंद्रों पर लगाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कोविशिल्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और अस्ट्राजेनेका ने मिलकर इस वैक्सीन का निर्माण किया है। यह वैक्सीन म्यूटेंट स्ट्रेन्स के विरुद्ध सबसे असरदार और प्रभावी है। इसकी प्रभावी क्षमता 70 फीसदी से अधिक है। कोवैक्सीन आईसीएमआर और भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई है। यह कोरोना के सभी वैरिएंट्स के विरुद्ध प्रभावी है। इसकी प्रभावी क्षमता 78 फीसदी से अधिक है। स्पूतनिक-v मॉस्को के गमेलया रिसर्च इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है, जिसे भारत में डॉ रेड्डी लैब द्वारा बनाया गया है। इसकी प्रभावी क्षमता 91 फीसदी से अधिक है। उन्होंने बताया कि ये सभी वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित हैं एवं कोरोना वायरस के विरुद्ध प्रभावकारी हैं।
एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिकोहाबाद के समन्यवक आशुतोष वर्मा ने बताया कि हमारे शरीर में श्वेत रुधिर कणिकाओं, लाल रुधिर कणिकाओं, लिम्फोनोट्स आदि होते हैं, जो शरीर में जीवाणुओं, कीटाणुओं को मारने के लिए एंटीबाडीज का निर्माण करते हैं। वैक्सीनिकरण के बाद यदि कोरोना वायरस हमारे शरीर में आक्रमण करता है, तब एंटीबाडीज उस शरीर को बचा लेता है। इसके साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपने माता पिता, रिश्तेदारों, अपने नजदीकी बन्धुओं को वैक्सीनिकरण के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
कु आध्या ने वैक्सीन के प्रकार एवं वैक्सीनिकरण कब कराना चाहिए के विषय, सृष्टि जादौन ने इसका इतिहास, रोशनी ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की उपयोगिता, आयुषी बघेल ने वैक्सीनिकरण के लाभ, शिखा यादव ने वैक्सीन लगवाने के बाद के कार्य के विषय में जागरूक किया।
कार्यशाला का तकनीकी संचालन अर्चित जैन ने किया। कार्यशाला में पुनीत प्रताप सिंह, डॉ सुखेन्द्र यादव, योगेश जैन, धर्मवीर सिंह यादव,ऋषभ कुमार, बीटू बघेल, पीयूष कुशवाह, कनक सिंह, रागिनी शर्मा, लव कुश, गोविंद प्रताप, मोनिका कुशवाह, प्रियंका सक्सेना, अंशिका चतुर्वेदी, वंशिका चतुर्वेदी, पंकज कुमार, अदिति वर्मा, कौशल सिंह सिसोदिया, उमा, बबलू कुमार, दृष्टि, अन्नू कुमारी, नित्या जैन, शालू शर्मा आदि उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा इ-प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।