फिरोजाबाद। एक तरफ लोग कोरोना काल में घर से बाहर निकलने से कतरा रहे है। वही दूसरी तरफ कई फरिश्ते ऐसे है जो लोगों की सेवा करने की ठान बैठे नजर आ रहे है। शनिवार को एक युवा व्यवसायी ने जिला अस्पताल पहुंच प्लेटलेट्स डोनेट कर अनजान बच्चे की मदद की। युवा व्यवसायी के इस जज्बे की हर तरफ प्रशंसा होती दिख रही है।
कोरोना काल में हर कोई अपने आप में सुस्त दिखाई दे रहा है। लेकिन कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या हर रोज आंकड़ा बढ़ती देखी जा रही है। वहीं मौत के आंकड़ा तो लोगों को झकझोर कर रख रहा है। लेकिन इस महामारी में कई फरिश्ते आगे बढ़कर मदद को तैयार देखे जा रहे है। इस वैश्विक महामारी कोरोना में जहां रक्तदान और प्लेटलेट्स दान के लिये बहुत से रक्तदाता किसी कारणवश पीछे हट रहे है। वहीं अनुभव जिंदल ने शनिवार को छह वर्षीय बच्चे महेंद्र पाल के लिये प्लेटलेट्स डोनेट की। बच्चे महेंद्र पाल के लिये ओ पाॅजीटिव जम्बो पैक (प्लेटलेट्स) की अति आवश्यकता हुई। कई प्रयास करने पर न मिलने पर जिला अस्पताल ब्लड बैंक की प्रभारी डा. गरिमा सिंह ने संपर्क करने पर ओ पाॅजीटिव डोनर युवा व्यवसायी अनुभव जिंदल जिला अस्पताल ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स डोनेट करने पहुंचे। युवा व्यवसायी के प्लेटलेट्स दान के प्रति जोश, जज्बे, जागरूकता और समर्पण को एसए ब्लड डोनेशन क्लब व इंडियन रेडक्राॅस सोसाइटी ने खूब प्रशंसा की।