आगरा। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटेश्वर पर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए यूरोपियन महिला यूनोक चोई पहुंची जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाई गई। आपको बता दें कि बाह एवं बटेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। और कोरोना के टीकाकरण के लिए लोगों में उत्साह भी नजर आ रहा है। ववहीं, बाह के केंद्र पर दूर दराज के जिलों और प्रदेश के लोगों के साथ विदेश के भी लोग पंजीकरण कराकर टीका लगवाने आ रहे हैं।
आपको बता दे कि शुक्रवार को बाह सीएचसी पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की काफी भीड़ रही। जिसमें 18 से 44 वर्ष तक के 80 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी। जबकि 45 से 60 वर्ष तक के 20 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 32 लोगों को दूसरी डोज दी गयी। और 60 से ऊपर के 7 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज जबकि 11 लोगों को दूसरी डोज दी गयी। बाह स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगवाने आये खंदारी आगरा के तमन पाल सिंह और इसविन्दर कौर ने बताया कि आगरा में वैक्सीन न लग पाने के कारण वे बाह स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगवाने आये हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई।