फिरोजाबाद। जनपद के मेडीकल काॅलेज में धूल फांक रहे वेंटीलेंटर का मुद्दा कुछ दिन पूर्व मीडिया में छाया रहा। शासन ने मामले को गंभीरता से लेकर अन्य शहरों के हाॅस्पीटलों में भेजे जाने के निर्देश दिए।
बीते कुछ दिनों पूर्व मीडिया में एक मामला छाया हुआ था कि शहर के मेडिकल काॅलेज में काफी वेंटीलेटर धूल फांक रहे हैं। जिनको किसी प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है। जिस मामले को संज्ञान में लेकर मेडिकल काॅलेज प्रशासन ने सरकार को लिखित शिकायत पत्र भेज अवगत कराया था। जिसके बाद शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए। प्रभारी सीएमएस डा. आलोक कुमार ने बताया कि हमारे यहां 114 वेंटीलेंटर आये थे। जिनमें शासन के दिशा निर्देश पर 50 तो कैंसर अस्पताल लखनऊ, 15 प्रयागराज मेडिकल काॅलेज, दस आर्मी हाॅस्पीटल आगरा भेजे गये हैं। इस तरह से 75 वेंटीलेंटर यहां से भेजे गये हैं। बाकी जो बचे हुये वेंटीलेटर है वो हमारे यहां आईसोलेशन, एसआईसीयू व अन्य वार्डो में प्रयोग में लिये जा रहे।


About Author

Join us Our Social Media