इस भयंकर कोरोना महामारी के भीषण प्रकोप के बाद भी लोग अभी भी गाइडलाइन्स की अनदेखी कर रहे हैं। यही वजह है कि प्रदेश में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इतना ही नहीं बाजारों की हालत कई बार सोशल मीडिया के माध्यम से भेजी जाती है लेकिन माहौल वही रहता है। कई केस तो ऐसे आए हैं जहां पुलिसकर्मी ने मास्क पहनने को बोला तो लोगों ने मिलके उसकी पिटाई कर दी है। वहीं इस महामारी के बीच खुद दोपहर में बरेली एसएसपी और डीएम लॉकडाउन का निरीक्षण करने निकले हैं।
मुकदमा दर्ज
इस महामारी के बीच लोगों को जागरुक करने की बरेली पुलिस ने कई पैतरे अपनाए लेकिन फिर भी हाल नहीं सुधरा। इसपर खुद बरेली एसएसपी रोहित सिंह साजवाण और डीएम नितीश कुमार ने लॉकडाउन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पैदल गश्त भी की। सुबह से लेकर शाम तक चले चेकिंग अभियान में बिना मास्क 291 लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला गया। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कोतवाली क्षेत्र के आजमनगर निवासी मुहम्मद जोईत, मुहम्मद समीर,, मुहम्मद समर, फरीद अहमद, और सुभान समेत पांच के खिलाफ महामारी अधिनियम और लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया।