फिरोजाबाद। सत्ताधारी दल के दो जिला पंचायत सदस्य भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने डीएम कार्यालय स्थित धरना दिया। वहीं प्रमाण पत्र को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये है। भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में सिरसागंज विधायक भी पहुंच गए।
रविवार को भाजपा समर्थित दो जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी दबरई स्थित डीएम कार्यालय के पास धरने पर बैठ गये। जिनमें एक वार्ड नंबर 13 से जिपं प्रत्याशी सुमन माहौर के पति खजान सिंह तो दूसरे प्रत्याशी का नाम वार्ड नंबर एक से सूरज दिवाकर बताया गया है। धरने के दौरान दोनों ही प्रत्याशियों ने मीडिया के समक्ष अपना दर्द बयां किया। इस मौके पर वार्ड नंबर 13 से जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी सुमन माहौर के पति खजान सिंह ने बताया कि हमारे साथ धांधलेबाजी हुई है। वार्ड नंबर 13 से जिला पंचायत भाजपा समर्थित प्रत्याशी थीं। उन्होंने प्रशासन पर गडबडी का आरोप लगाया है। और न्याय की मांग की है। उन्होंने बताया कि हम लोग जीते हुये हैं। इसके बावजूद हमारे साथ अन्याय हुआ। वहीं उनके साथ वार्ड नंबर एक से जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी सूरज दिवाकर भी खुद को न्याय के लिये धरने पर बैठे हैं। इस दौरान सिरसागंज विधायक हरिओम यादव, मीना राजपूत ने भी धरने पर पहुंचका उनका समर्थन दिया।