फिरोजाबाद। जनपद की जसराना ब्लाक की जसराना देहात, टूंडला की रिजावली एवं फिरोजाबाद ब्लाक क्षेत्र की वाजिदपुर-कुतुकपुर में रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधान पद के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। यहां के 13 बूथें पर वोट डाले गये। मतदान कराने को शनिवार को विकास भवन सभागार से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया था।
बताते चले कि टूंडला ब्लाक की रजवाली ग्राम पंचायत के प्रधान पद की प्रत्याशी सुधारानी, फिरोजाबाद ब्लाक के वाजिदपुर कुतुकपुर ग्राम पंचायत पद से प्रधान पद की प्रत्याशी भूरी सिंह, जसराना देहात की प्रधान पद के प्रत्याशी विनीता कुमारी की नामंाकन के बाद मौत हो गई थी। इस कारण यहां चुनाव आयोग ने तीनो ग्राम पंचायतों में चुनावों को निरस्त कर दिया था। रविवार को तीनो ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिये मतदान हुआ। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलती रही। मतदान को लेकर मतदाताओ में उत्साह देखा गया। मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र की तरफ रूख करते देखे गये। मतदाताओ ने लाइन में लग अपने मत का प्रयोग किया। वहीं पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद देखे गये। प्रशासनिक अधिकारी भी मतदान को लेकर सक्रिय बने हुये थे। उनके द्वारा पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही थी। मतदान केंद्र के पास एकत्र नहीं होने दिया जा रहा था। मतदान सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को 13 पोलिंग पार्टियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ गंतव्य की ओर रवाना किया गया था। मतदान सम्पन्न कराने के लिए जसराना देहात मे सात मतदेय स्थल, वाजिदपुर, कुतुकपुर और रिजावली में तीन-तीन मतदेय स्थल बनाये जाने के साथ ही कुल 52 मतदान कार्मिकों की डयूटी लगाई गई।


About Author

Join us Our Social Media