उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अब खुद फील्ड पर उतर आए हैं. कभी मुरादाबाद तो कभी काशी पहुंचकर तैयारियों का जायज़ा ले रहे हैं. प्रशासनिक उपायों की समीक्षा करने के लिए वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री ने बीएचयू में डीआरडीओ अस्पताल का निरीक्षण किया. योगी ने अस्पताल पहुंचकर सुविधाओं का निरीक्षण किया. ऑक्सीजन से लेकर दवाइयों तक की डॉक्टरों से जानकारी ली. सीएम वाराणसी मंडल के अन्य जिलों के अधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से बात भी करेंगे.
इससे पहले शनिवार को पहुंचे थे मुरादाबाद और बरेली. बरेली में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ वर्तमान में जो देश की लड़ाई चल रही है उसमें सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य होने के बावजूद उत्तर प्रदेश प्रभावी ढंग से लड़ाई लड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि प्रशासनिक मशीनरी कोरोना की दूसरी लहर पर अंकुश लगाने में सफल होगी. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि खुद का बचाव करते हुए कोरोना के प्रति व्यापक जागरूकता का कार्यक्रम जरूर चलाएं और अगर आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना निकलें, अगर निकलना भी पड़े तो अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं और दो गज दूरी का पालन जरूर करें.
कोरोना टीका सबको लगे
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कोरोना टीका से वंचित नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि टीका जीवन रक्षक के रूप में हमारे सामने आया है और लोगों के लिए उपयोगी रक्षा कवच बन सकता है.