फिरोजाबाद। घातक कोरोना की चाल रूंह कपाती दिख रही है। अस्पतालों में मरीजों का दबाव बढ़ता देखा जा रहा है। वहीं मौत के आंकड़े रौंगटे खड़े कर रहे है। इसके बावजूद भी लोग लापरवाही का चोला ओढकर बैठे दिख रहे है। वहीं पिछली साल की अपेक्षा पुलिस की सक्रियता भी इस बार कम देखी जा रही है। लोग सड़कों पर बेखौफ घूम रहे है।
शनिवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिर्पोट में 136 नए कोरोन संक्रमित मरीज मिले है। साथ ही 113 मरीजों को डिस्चार्ज कर स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। वहीं एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई है। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 7575, ठीक हुये मरीज 6505 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 95 है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 975 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 563813, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 558134 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 959 है। साथ ही अभी 5679 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 834 है।


About Author

Join us Our Social Media