लखनऊ. यूपी में कोरोना संक्रमण का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है. कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इसका दावा किया है. बता दें कि गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 26,780 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा कोरोना के कारण 353 लोगों की मौत हो गई. वायरस से मरने वालों की संख्या अब 14,501 हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 26,780 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं, इसी दौरान 28,902 मरीज ठीक भी हुए हैं.

 

सुरेश खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल को 3,10,000 सक्रिय मामले थे और आज 2,54,118 ​स​क्रिय मामले हैं. ये साबित करता है कि सरकार के लगातार प्रयासों की वजह से उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रभाव कम हो रहा है.

 

 

 

 

51 हजार से ज्या एक्टिव केस हुए कम
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि 30 अप्रैल तक प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 310783 थी मगर संक्रमण से उबरने की दर बढ़ने की वजह से अब इसमें 51000 से ज्यादा की कमी हो चुकी है.


About Author

Join us Our Social Media