फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमित मरीजों की कभी तेज तो कभी धीमी चाल दिलों की धड़कन बढ़ा रही है। मौत का बढ़ता आंकड़ा डराता जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग सतर्कता बरतने में लापरवाही करते दिख रहे है। बाजारों मंे दो गज की दूरी मास्क है जरूरी की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।
बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीज का आंकड़ा 70 पर पहुंचा था। वहीं गुरूवार को संक्रमित मरीजों के आंकड़े ने उछाल मारते हुये 145 पर पहुंच गया। लेकिन गनीमत यह रही कि 210 को डिस्चार्ज कर स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 7322, ठीक हुये मरीज 6270 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 94 है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 958 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 555279, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 551103 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 945 है। इसके अलावा अन्य शहरों में 13 के साथ ही तीन पाॅजीटिव केस आगरा, छह इटावा, एक कानपुर, एक जैसलमे, एक लखनउ एवं एक मुरादाबाद में है। साथ ही अभी 4176 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 819 है।