गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र की नई बाजार चौकी फूंकने वाले बलवाइयों ने पुलिसवालों को भी चौकी में ही घेर कर फूंक देने की कोशिश की थी। उन्होंंने पुलिसवालों के सामान लूट लिए। उनको दौड़ाकर पीटा, मुकदमे में पकड़ी गई गाड़ियों को जला दिया। गुरुवार की देर रात नई बाजार चौकी प्रभारी अभय पाण्डेय की तहरीर पर झंगहा थाने में 61 नामजद और 500 दंगाइयों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नई बाजार चौकी प्रभारी सब इंस्‍पेक्‍टर अभय पांडेय ने तहरीर में लिखा है कि उन्हें सूचना मिली थी कि जिला पंचायत के वार्ड नंबर 60 और 61 के प्रत्याशी रवि निषाद व कोदई निषाद की शह पर सैकड़ों की संख्या में ब्लाक मुख्यालय के सामने लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। जब वह वहां पहुंचे तो पता चला कि बड़ी संख्या में लोग नई बाजार भी पहुंच गए हैं। भीड़ के हाथों में लाठी, डंडा और मिट्टी के तेल का गैलन थे। अभय पांंडेय केे मुुताबिक वह कुछ पुलिस कर्मियों के साथ वहां पहुंचे तो भीड़ मेें से सुुुुनाई पड़ा कि ‘रवि भैया और कोदई भैया ने कहा है कि कुछ बचना नहीं चाहिए।’ भीड़ उग्र थी। भीड़,चौकी पर पहुंची और पुलिसवालों को घेर पर चौकी में आग लगा दी।

पुलिसकर्मी किसी प्रकार जान बचाकर भागे। उपद्रवियों ने चौकी के अंदर माल मुक़दमती वाहन, पुलिसकर्मियों के छह व्यक्तिगत वाहन, शासकीय रजिस्टर, फर्नीचर, बीट बुक, डुप्लीकेट विवेचना, केस डायरी के अलावा पुलिस के कपड़े, बिस्तर आदि को भी फूंक दिया। पुलिस के निजी आवास में घुसकर घड़ी, अंगूठी, चेन, टंगी वर्दी से रुपए आदि लूट लिए। उपद्रवियों ने सीओ चौरीचौरा के वाहन, झंगहा थाना के सरकारी वाहन, पीआरवी 334 गाड़ी में तोड़फोड़ की और पीएसी के वाहन को भी फूंक दिया। सड़क पर जा रही एम्बुलेंस, मेडिकल की गाड़ी पर हमला बोला और सड़क पर समान बेच रहे अन्य कई लोगों को पीटा। उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों की हत्या की भी कोशिश की।

इन धाराओं में हुआ मुकदमा

तहरीर के आधार पर पुलिस ने झंगहा क्षेत्र के नेकवार, बंगला टोला, राघोपट्टी पडरी, शिकारगढ़, नटवा टोला, बलुहट्टा, लक्ष्मीपुर के 61 नामजद व 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 332, 353, 307, 436, 427, 151, 152, 153, 186, 189, 120 बी, 395, 188 के अलावा आपराधिक कानून 7, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम की धारा 3 व 4 व आपदा प्रबंधन की धारा 51 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है। देर रात तक 18 नामजद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने 18 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

झंगहा की घटना में एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देश पर लगी पुलिस टीम ने रात भर छापामारी करके 18 लोगों को गिरफ्तार किया और दर्ज धाराओं में उन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने गुरुवार को घटना के आरोपित नेकवार के वीरेंद्र चौहान, जयगोविंद, ऋषि साहनी, सुनील साहनी, अमरजीत निषाद, रामसकल निषाद, सुनील, खैरखूटा के आकाश निषाद, नौका टोला निवासी सुरेंद्र चौहान, रवि निषाद, कमलेश साहनी, सिकंदर, महेंद्र, कल्याणपुर (बांसगांव) निवासी शिव कुमार, शिकारगढ़ निवासी राज भारती, रामबाबू भारती की डॉक्टरी जांच के बाद उन्हें जेल भेज दिया। सभी आरोपितों पर पुलिस चौकी और पीएसी की बस को फूंकने, तोड़फोड़, हत्या के प्रयास, लूट व सरकारी सपत्ति नुकसान करने का आरोप है।

बीडीओ ब्रह्मपुर ने भी अज्ञात भीड़ पर तोड़फोड़ का कराया केस

ब्रह्मपुर ब्लॉक के बीडीओ राजकुमार ने झंगहा पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात भीड़ पर ब्लॉक गेट को तोड़ने, पथराव करने और शासकीय क्षति सहित अन्य मामलों में केस दर्ज कराया है। बीडीओ के आरोप पर पुलिस ने अज्ञात भीड़ पर धारा 143, 336, 3, 4 व 7 के तहत केस दर्ज किया है। बीडीओ द्वारा दिए गए तहरीर में कहा गया है कि बीते 2 मई से मतगणना शुरू होने के बाद कार्य के सकुशल निपटने के 36 घंटे बाद अज्ञात भीड़ ने जिला पंचायत के वार्ड नंबर 60 व 61 के परिणाम में धांधली का आरोप लगाते हुए ब्लॉक मुख्यालय का गेट तोड़ दिया। ब्लॉक परिसर में पथराव किया और शासकीय क्षति पहुंचाई। पुलिस केस दर्ज कर अन्‍य आरोपितों की तलाश में जुट गई है।


About Author

Join us Our Social Media