फिरोजाबाद। ऑक्सीजन से टूटती जिंदगी की सांसे। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल। कोरोना का भय। बढ़ती लाॅकडाउन की अवधि इसके बाद भी लोग सतर्क नहीं दिख रहे है। हर स्तर पर लापरवाही का चोला दिखाई दे रहा है। सरकार की जारी गाइडलाइन के प्रति जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते देखे जा रहे है। जिसके चलते हर रोज कोरोना की गति तेज होती जा रही है। वहीं मृत्यु का आंकड़ा गति पकड़े हुए है।
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की आई रिपोर्ट में 70 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। साथ ही 68 को डिस्चार्ज कर स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। वहीं कोरोना से दो लोगों की मौत हुई। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 7177, ठीक हुये मरीज 6060 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 94 है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 1023 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 552475, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 548668 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 1011 है। इसके अलावा अन्य शहरों में 12 के साथ ही तीन पाॅजीटिव केस आगरा, छह इटावा, एक कानपुर, एक जैसलमेर एवं एक लखनउ में है। साथ ही अभी 3807 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 890 है।


About Author

Join us Our Social Media