बुलंदशहर। शहरों के बाद अब गावों में भी कोरोना का कहर बरपा रहा है। दिल्ली से महज 70 किलो मीटर दूर बुलंदशहर के गाँव परवाना में 15 दिनों के भीतर 35 से अधिक लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है। एकाएक मौत का सिलसिला नहीं थमने से न सिर्फ स्थानीय लोगों में हड़कम्प मचा है, बल्कि ग्रामीण भी दहशत में हैं। ग्रामीणों का दावा है कि बीमारी से मरने वाले हर उम्र के हैं। हालांकि बुजुर्गों की मौत का आंकड़ा अधिक है।
बताया गया है कि एक एक दिन में सात सात लोगों की मौत से गाँव की गलियां सूनसान हो चली हैं। मौत से भयभीत ग्रामीण घरों में कैद हो गए हैं। ग्रामीणों का दावा है कि पंचायत चुनाव में लोग दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद से वोट डालने के लिए गांव आये थे, यही कारण है गांव में संक्रमण फैल गया और लोग इसकी जद में आ गए। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि आज गाँव के लोग मौत के डर से सहमे हुए हैं, लेकिन सरकारी मशीनरी के लोग जानबूझकर अनजान बने हुए हैं। इतना ही नहीं 7300 पोलिंग वाले इस बड़े गाँव में वेक्सिनेशन का काम भी नहीं शुरू हुआ है। अनदेखी को लेकर ग्रामीणों में गम के बीच हाकिम और हुक्मरानों के खिलाफ खासा गुस्सा है