फिरोजाबाद। उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष स्व. श्याम बिहारी मिश्रा का 20 अप्रैल को आकस्मिक निधन हो गया था। सोमवार को उनके त्रयोदशी संस्कार के दिन स्मृति के रूप में महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में कैला देवी मंदिर रामलीला ग्राउंड कोटला रोड पर दर्जनों साधु संत, गरीब, महिलाओं एवं बच्चों को फल वितरण किया गया।
महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने कहा कि पं. श्याम बिहारी लाल मिश्रा व्यापारियों के हितैषी होने के साथ-साथ एक कर्मठ व जुझारु नेतृत्व के भी धनी थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों मे स्थान दे। प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने कहा श्याम बिहारी मिश्रा के अनुसरण से ही मैने फिरोजाबाद में व्यापार मंडल की नींव रखकर स्थापना की थी। भारत सरकार ने जब वेट कानून का प्रस्ताव संसद में रखा था तब भाजपा की ही सरकार थी और वह भाजपा से है संसद थे। उसके बावजूद भी उन्होंने वेट के खिलाफ संसद व सड़क पर उतरकर विरोध किया था। कार्यक्रम में महानगर कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, महामंत्री हरिशंकर अग्रवाल, पारसराम लालवानी, पारुल गुप्ता, राजपाल यादव, धीरज वर्मा, सुफियान कुरैशी, शिवम सिंह, अनिल गुप्ता अमीना, विष्णु गुप्ता आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media