आसफाबाद स्थित एक प्राइवेट हास्पीटल में मरीज की छुट्टी न करने का आरोप
तीमारदारों का कहना एक दिन का जमा किया बिल, अब 21 हजार और मांग रहे
बताया मरीज ने खा लिया था विष, सुबह से कह रहे पर नहीं दी छुट्टी
चर्चायें पूर्व में भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दे चुका कई बार नोटिस, फिर भी नहीं सुधरे हालात
फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद रोड स्थित एक हाॅस्पीटल में बीते दिन विषाक्त सेवन की महिला को उपचार हेतु भर्ती कराया गया। तीमारदारों ने मरीज की छुट्टी न करने के अलावा एक दिन का बिल जमा करने के बाद भी 21 हजार और मांगने का आरोप लगाया है। चर्चाये है कि हाॅस्पीटल को पूर्व में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कई बार नोटिस देने के बाद भी हालात नहीं सुधरे है।
आटेपुर निवासी इंदलगढ ने पत्रकारों से अपना दर्द बयां करते हुये बताया कि मेरे मरीज ने विषाक्त खा लिया था। यहां शनिवार को दस बजे भर्ती किया था। सिटी हास्पीटल में शाम को जब हिसाब कराया तो पंद्रह हजार 800 बिल बना। पांच हजार जमा किये तो डाक्टर बोले और जमा कराओ बीस हजार। हमने कहा इतने क्यों करायेंगे। बताया एक दिन का बिल 15800 उसके बाद कहा दस हजार खाते में लगवाने को लेकर छोटे भाई को कहा तो उसने दस हजार लगवा दिये। फिर सुबह छह बजे छुट्टी करने की कहा तो 21 हजार का बिल बना दिया। जबकि कल ही सात आठ आदमी के बीच कहा था कोई चार्ज नहीं लगेगा। अब 21 हजार मांग रहे हैं। मरीज की छुट्टी नहीं कर रहे हैं। बताया कि भाई की पत्नी ने विषाक्त खा लिया था। जिसे भर्ती कराया है। वहीं चर्चायें यह भी रहीं कि कई बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस अस्पताल को नोटिस जारी कर चुका है पर नाम बदल बदल कर यह अस्पताल चलता रहता है।