मिर्जापुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के अंतर्गत 26 अप्रैल को डाले गए वोटों की गिनती रविवार को शुरू की गई। मतों की गिनती शुरू होने से पहले ही 12 ब्लॉकों में बने मतगणना स्थल पर जबरदस्त भीड़ देखी गई। वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियों की धड़कने भी बढ़ गईं। कुछ घंटे बाद से ही जीत हार के रुझान आने लगेंगे।

1118 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था

प्रशानिक अधिकारियों के साथ ही सुरक्षाकर्मी चक्रमण कर रहे हैं। मिर्जापुर जिले में 12 विकास खंडो में 12416 पदों के लिए 18700 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें 5736 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। जिले में 17 लाख 78 हजार मतदाता 1118 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था। इस दौरान कोरोना को देखते हुए कोविड 19 के गाइड लाईन के तहत मतगणना की व्यवस्था की गई है। बावजूद इसके ज्यादातर स्थलों पर भीड़ भाड़ और सामाजिक दूरी का पालन होता नजर नहीं आया।


About Author

Join us Our Social Media