फिरोजाबाद। एसटीएस, एका पुलिस, सर्विलांस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए इंटरस्टेट गैंग का भाण्डाफोड किया है। पुलिस टीम ने बाहरी राज्य में तस्करी को जा रहे 15.75 क्विंटल गांजा समेत तीन तस्करो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक ट्रक भी बरामद किया है। पकडे गए गांजे के कीमत पाॅच करोड रूपये बताई गई है।
एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में जनपद में विभिन्न अभियान चलाए जा रहे है। इसी के तहत जनपद पुलिस को गुरूवार को सूचना मिली कि एक ट्रक उडीसा से गांजा भरकर जनपद के थाना एका क्षेत्र से गुजरेगा। और फिरोजाबाद और एटा में गांजे की डिलेवरी भी देगा। सूचना पर सीओ शिकोहाबाद के नेतृत्व में टीमे गठित की गई। एसओ एका नरेन्द्र शर्मा, एसटीएस प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा ने मय टीम के फरीदा मोड पर चैकिंग शुरू कर दी। तभी वहां टाटा कम्पनी का 12 चक्का ट्रक रूका। पुलिस ने ट्रक समेत तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक की चैकिंग करने पर 315 बण्डल गांजे की बरामद किए। जिसका वजन 15 क्विंटल 75 किलो ग्राम था। कीमत पाॅच करोड बताई गई है। पुलिस ने नेपाल सिंह पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम पचपैरा थाना सिंकदराराऊ हाथरस, विनय पुत्र अशोक निवासी ग्राम भूडा थाना शिकोहाबाद, प्रेमशंकर पुत्र गिरवर सिंह निवासी धनियां थाना पिलुआ एटा को गिरफ्तार किया है।।