फिरोजाबाद। सोमवार को थाना जसराना के नगला पर्दमन में मतदान के दौरान बूथ पर प्रधान के पद के दो प्रत्याशियो में जमकर लाठी डंडे चले। मामलो इतना तूल पकड गया कि पथराव के साथ फायरिंग भी हुई। घटना के बाद पुलिस टीमो ने दबिश देकर दोनों पक्षों से पांच महिलाओं सहित 21 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस तैनात की गई है।
सोमवार को नगला पर्दमन में फर्जी मतदान को प्रधान पद के प्रत्याशी गुरवेश और रघुनाथ सिंह के समर्थको में मतदान केन्द्र के अन्दर हुए बबाल ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमें जमकर पथराव एवं फायरिंग की घटना में चार लोग घायल हो गए। मतदान केंद्र के अंदर हुए बवाल से जहां मतदान केंद्र पर मौजूद मतदाताओं में भगदड़ मच गई वहीं पोलिंग पार्टी भी सहम गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अमले ने स्थिति को संभाला। इस दौरान तैनात सुरक्षाकर्मी राज कुमार ने हवाई फायरिंग कर मतपेटिका को लूटने से बचा लिया।
इन लोगो को इन धाराओ में भेजा जेल
राज कुमार की तहरीर पर प्रधान पद के प्रत्याशी गुरवेश एवं रघुनाथ सिंह के साथ रामलखन, दशरथ, जितेंद्र, दुर्योधन, ग्रीश, अशोक, हीरालाल, प्रमोद, भगवती, मनीराम, रिषी, सत्यप्रकाश, रामअवतार, रामबाबू, सुरेखा, डाकश्री, शीलू, उमा देवी, करु उर्फ भवानी शंकर, नेत सिंह एवं दस से बारह अन्य लोगों के खिलाफ 147, 148, 149, 307, 336, 427, 393, 353, 188, 269, 171-ए, 31(ए) में अभियोग दर्ज किया है। पुलिस ने गिरफ्तार पांच महिलाओं सहित 21 लोगों को जेल भेज दिया। पुलिस का आरोप है कि 23 ज्ञात एवं 12 अज्ञात लोगों ने मतदान केंद्र के बाहर पथराव, फायरिंग करने के साथ मतदान केंद्र का जंगला तोड़कर मतपेटिका को लूटने का प्रयास किया था। इंसपेक्टर जसराना जितेन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस टीमो ने दबिश देकर 21 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


About Author

Join us Our Social Media