फिरोजाबाद। मंगलवार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में आक्सीजन लगाने के नाम पर एक मरीज के तीमारदार से आठ रूपए बसूले जाने को लेकर हंगामा हो गया। इसकी जानकारी प्रभारी सीएमएस को हुई मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। उन्होनें जांच के बाद कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया।
थाना मटसेना के गांव सौराम गढ़ी निवासी अजय यादव को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। उसका भाई सुधीर उसे उपचार के लिए मंगलवार को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचा। सुधीर का आरोप है कि आॅक्सीजन के नाम पर एक कर्मचारी ने उससे आठ रूपए ले लिए। भाई की जान बचाने के लिए ड्यूटी पर तैनात नरेन्द्र नाम के एक कर्मचारी को दिए है। तभी उसका उपचार किया गया। युवक को पता चला कि वह निःशुल्क इलाज की व्यवस्था है। जिसकी शिकायत ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से की। इसके बाद सुधीर ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया। जानकारी होेते ही प्रभारी सीएमएस डा. आलोक शर्मा सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी की। और तीमारदार को अश्वस्त करते हुए कहा कि उक्त कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर मामला शांत हुआ। इस संबंध प्रभारी सीएमएस डा0 आलोक ने बताया कि आठ हजार रूपए लेने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।