समाजसेवी सुनील कुमार बौद्ध कोरोना के इस संकटकाल में लगातार लोगों की सेवा करने में जुटे हैं। अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल कर कोरोना से बचने के लिए
सेनेटाइजर का छिड़काव क्षेत्र मैं करा रहे हैं। समाजसेवी सुनील कुमार बौद्ध ने कहा कि पुलिसकर्मी कोरोना के संकटकाल में संक्रमण के खतरों के बीच काम कर रहे हैं। लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए खुद को संकट में डाल रहे हैं। पुलिसकर्मी संक्रमण के खतरे से बचे रहें, इसलिए उन्होंने सैनिटाइजर का छिड़काव थाना खंदौली परिसर में कराया है। कोराेना वायरस को लेकर समाजसेवी सुनील कुमार बौद्ध ने थाना खंदौली समेत कई गांव व सार्वजनिक स्थल जगहों पर सेनेटाइजर का छिड़काव कराया। सेनेटाइजर का छिड़काव कराते हुए समाजसेवी सुनील कुमार बौद्ध ने कहा कि कोराेना संक्रमण की बीमारी है। इसमें साफ सफाई रखना बहुत ही जरूरी है। साथ ही साथ सेनेटाइज भी बहुत ही जरूरी है। समाजसेवी सुनील कुमार बौद्ध ने कहा कि इस महामारी को देखते हुए खंदौली थाना परिसर, ब्लॉक कार्यालय परिसर समेत कई जगहों पर सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया।जिससे की कोराेना महामारी से बचा जा सके। साथ ही समाजसेवी सुनील कुमार बौद्ध ने कहा कि कोराेना को लेकर सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन का पालन करना हर हाल में सभी को जरूरत है। साथ ही साथ सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान सभी लोग रखें। तभी हमलोग कोरोना से जीतेगें। सेनेटाइजर का छिड़काव करने में अमित कुमार दुवेश पत्रकार व विनोद जूरेल पत्रकार सहयोग कर रहे हैं। किए गए लॉक डाउन का पालन करना हर हाल में सभी को जरूरत है। साथ ही साथ सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान सभी लोग रखें। तभी हमलोग कोरोना से जीतेगें।
इस मौके पर महिपाल सिंह ,रुस्तम सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे