करौना महामारी प्रवासी मजदूरों को बनी जी का जंजाल लोक डाउन के भय से कीमती टिकट खरीद कर प्राइबेट बस से घर जाते बक्त रास्ते मे हुई खराब 120 मजदूर रहे रात भर परेशान
फ़िरोज़ाबाद जिले के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे नसीरपुर कट के पास डबल डेकर बस दिल्ली से विहार जा रही थी ढाई हजार से तीन हजार रुपये किराया बसूला पूरी बस में 120 सबारी बैठाई गयी बस नसीरपुर कट के पास खराब हो गयी एक्सप्रेस बे कर्मचारियों ने बस खींच कर सर्विस रोड पर खड़ी कर दी रात्रि नौ बजे खराब हुई दोपहर एक बजे ठीक हुई लोक डाउन का दिन बस में बैठे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा भूख प्यास से परेशान यात्री काफी व्याकुल दिखाई दिए नसीरपुर थाने को सूचना दी लेकिन कोई देखने बाला दिखाई नही दिया ऐसी महामारी में इतनी सवारी शोशल डिस्टेंस भूले दिल्ली के मजदूर आसपास नास्ता पानी की तलाश में भटकते दिखाई दिए