फिरोजाबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप सेंगर नदी की सफाई कराने की मांग की। वहीं कई गांवों में किसानों के खेत सूखने के बारे में अवगत कराया गया।
वरिष्ठ अधिवक्ता धर्म सिंह यादव ने कहा कि हाथवंत ब्लाक के ग्रामीण अंचल में खेतों की सिंचाई का साधन होने के कारण किसान परेशान है। पिलख्तरा माइनर में पानी न आने की शिकायत भी की थी। उस संबंध में आपके द्वारा अधिशासी अभियंता से आख्या मांगी गई। लेकिन उस संबंध में उचित कदम नहीं उठाया गया। सेंगर नदी की सफाई के नाम पर सरकारी राजस्व का धन गबन किया गया। उक्त नदी की सफाई न होने के कारण भीकनपुर, नगला धोला, दपामई, इटौली, रेहना, रानीपुर, गंगलई, नगला रंधीरपुरा, पथरूआ, अकबरपुर गीतम सिंह, रखावली, कमालपुर, आरापुर, नगला मुरली, वलीपुर तपस्या आदि गांव के किसानों के खेत सूख रहे है। सरकार की घोषणा किसानों की आय 2022 वर्ष तक दोगुनी करने की योजना को पलीता लगाया जा रहा है। जनपद फिरोजाबाद तहसील टूण्डला सदर फिरोजाबाद व विकास खण्ड हाथवंत क्षेत्र बुंदेलखंड बनने जा रहा है। जबकि सरकारी ट्यूबवैल पहले ही फेल हो चुके है। सफाई कराई जाएं। उन्होंने कहा कि अगर किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो गंभीर स्थिति उत्पन्न होगी। उसके लिये शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा।


About Author

Join us Our Social Media