फिरोजाबाद। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी के चलते लोगों को जागरूक करते हुये मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की सलाह दी है। साथ ही किसी खांसी, जुकाम या सांस लेने में दिक्कत होने पर शीघ्र चिकित्सक को दिखाने को कहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नीता कुलश्रेष्ठ ने लोगांे से कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को खाँसी, जुकाम या सांस लेने में दिक्कत होती है तो वह तत्काल अपने नजदीकी राजकीय अथवा पंजीकृत निजी चिकित्सालय में पहुँचकर चिकित्सक से परामर्श लेना सुनिश्चित करें। सांस लेने में तकलीफ होने की स्थिति में पल्स ऑक्सीमीटर से अपना सेचुरेशन नापवाना सुनिश्चित करें और सेचुरेशन 95 से कम होने की स्थिति में तत्काल नजदीकी सरकारी/निजी चिकित्सालय में पहुँचकर चिकित्सक से परामर्श लेना सुनिश्चित करें। साथ ही लोगों से कहा कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। यदि आप घर से बाहर निकलते भी हैं तो मास्क जरूर पहने। बार-बार हाथों को साबुन, सेनेटाईजर से साफ करें। सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखें।


About Author

Join us Our Social Media