फिरोजाबाद। धन के लालच में युवाओं को नशे की ओर धकेलने वाली महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से पुलिस ने गांजा और चरस समेत पैकिंग करने वाली मशीन भी बरामद की हैं। इस गलत काम में महिला का पति भी साथ देता था। वह बाहर से नशे की माल लेकर आता और पत्नी घर पर उनकी पैकिंग कर युवाओं को अधिक पैसों में बेचने का काम करती थी।
एसएसपी अजय कुमार पांडे ने घटना का खुलासा करते हुये बताया कि थाना दक्षिण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुंदन महल टाकीज के पास रहने वाली महिला ममता कठेरिया द्वारा नशे का अवैध कारोबार करने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने ड्रग्स माफिया महिला को गिरफ्तार कर लिया। इसके घर से पुलिस को एक किलो 300 ग्राम नाजायज चरस, 08 किलो 267 ग्राम नाजायज गांजा, एक टाटा टिगोर कार, एक बुलेट मोटरसाइकिल, पैकिंग मशीन के अलावा 60500 रुपये की नगदी बरामद की है। महिला के घर से बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रूपये एवं बरामद गाँजा की कीमत करीब एक लाख रूपये बताई गई है। पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि इस पूरे काम में उसका पति टुंडामल जो फरार है साथ देता है। वह बाहर से नशे का सामान लेकर आता है और वह घर में उनकी छोटी-छोटी पैकिंग कर युवाओं को बेचती है। एसएसपी ने बताया कि इस महिला से जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी की जा रही है। एसएसपी ने पकड़ने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपए से पुरस्कृत किया है।