फिरोजाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्री का भंडा फोड़ किया है।यह फैक्टरी ग्राम अनवारा के बीहड़ों में चलाई जा रही थी।बीती रात पुलिस ने छपमार कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में बने अधबने तमंचे और उपकरण के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।वही दो आरोपी फरार हैं।
फिरोजाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव अनवारा के बीहड़ों में कई महीनों से चल रही अवैध असलाह फैक्ट्री पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीती रात छापामार कार्यवाही की।पुलिस ने मौके से दो दर्जन बने व अधबने अवैध तमंचे रायफल के साथ बड़ी मात्रा में असलाह बनाने के उपकरण सहित एक आरोपी मोहन उर्फ पप्पू को भी गिरफ्तार किया है।कार्यवाही के दौरान दो आरोपी वीरभान और नितिन मोके से फरार हो गए।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिक्री के लिए असलेह बनाये जा रहे थे।एक असलाह 2500 रुपये से लेकर 3 हजार रुपये में बिक्री किया जाता है।फिलहाल पुलिस की मुस्तैदी के चलते फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया है।आज फिरोजाबाद पुलिस लाइन के सभागार में एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने मामले का खुलासा करने के बाद पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है। बाकी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी है