त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 मैं मतदान की व्यवस्थाओं में कोई कमी ना रह जाए इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने जनपद में तृतीय चरण के मतदान हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एवं सहायक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में मुख्य विकास अधिकारी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ,नगर आयुक्त ,नगर मजिस्ट्रेट एवं अपर जिला अधिकारी, को नियुक्त किया है।उन्होंने मतदान को सकुशल ,शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराए जाने का दायित्व इन अधिकारियों को दिया है तथा इनके सहायक अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय ,जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक ,डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग ,उपायुक्त उद्योग ,प्रभारी निदेशक सामाजिक वानिकी ,जिला पंचायत राज अधिकारी एवं परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण को भी नियुक्त किया है आज कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन संबंधी बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए सभी उप जिलाधिकारी ,क्षेत्राधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें कहीं भी तीनों के बीच कोई भी असमंजस की स्थिति ना रहे सभी खंड विकास अधिकारी अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझ कर के निर्वाचन के कार्य को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ संपन्न कराएं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने सभी क्षेत्राधिकारीयों एवं एसडीएम को निर्वाचन के कार्य को संयुक्त रूप से भ्रमण कर संपादित किए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से दबाव बनाए रखें ,कहीं पर भी भीड़ इकट्ठा ना होने दें प्रत्याशियों के बस्ते पोलिंग सेंटर से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई दूरी पर ही लगवाएं अराजक तथा शरारती तत्वों को मतदान केंद्रों के आसपास फटकने ना दें ,संचार के माध्यम से सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट तथा पीठासीन अधिकारियों के निरंतर संपर्क में रहें ।मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने सभी खंड विकास अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहे ताकि मतदान की समाप्ति तक किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो ।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं शहरी ,नगर मजिस्ट्रेट,नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी, सभी एसडीएम ,तहसीलदार ,खंड विकास अधिकारी ,समस्तक्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित रहे।