फिरोजाबाद/20 अप्रैल/सू0वि0 जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट चंद्रविजय सिंह ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला मुख्यालय, तहसील व विकासखंड स्तर पर शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जिनमें जनपद तहसील विकासखंड पर निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम उप कृषि निदेशक हंसराज मोबाइल नंबर 7905708175 एवं कंट्रोल रूम नंबर 05612-285144 है।
तहसील स्तर पर निर्वाचन कंट्रोल रूम फिरोजाबाद में तहसीलदार संतराज सिंह मो0 न0 8077342464 एवं 9458854306, शिकोहाबाद में तहसीलदार अमित कुमार न0 05676-239001, सिरसागंज में तहसीलदार जसराना ब्रह्मानंद कटारिया मो0नं0 9927493275 एवं 9152361557, जसराना में तहसीलदार सिरसागंज हर्षवर्धन मो0न0 9417316550, टूण्डला में तहसीलदार डॉ0 गजेंद्र पाल सिंह मो0न0 8057421871 रहेंगे।
विकासखंड स्तर पर निर्वाचन कंट्रोल रूम में फिरोजाबाद में खंड विकास अधिकारी रचना गुप्ता मो0न0 9415442725 एवं कंट्रोल रूम नंबर 6398558167, शिकोहाबाद में खंड विकास अधिकारी डॉ योगेंद्र कुमार मो0न0 8433281927 कंट्रोल रूम नंबर 9454464503, हाथवंत में खंड विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह मो0न0 9520271713, जसराना में खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा मो0न0 7275554591 एवं कंट्रोल रूम नंबर 05671-254452, एका में खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र सिंह मोबाइल नंबर 9452007368 एवं कंट्रोल रूम नंबर 7310503966, अरांव में खंड विकास अधिकारी डा0 योगेंद्र कुमार मो0न0 8433281927 एवं कंट्रोल रूम नंबर 7302530092, मदनपुर में खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र त्रिपाठी मो0न0 8937095363 एवं कंट्रोल रूम नंबर 9634913211, नारखी में खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार मो0न0 7042483755 एवं कंट्रोल रूम नंबर 9548370479 एवं टूंडला में खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार मो0न0 7042483755 एवं कंट्रोल रूम नंबर 6395048950 रहेगा। निर्वाचन सम्बन्धित कोई भी शिकायतों का समाधान उपरोक्त नम्बरों पर किया जा सकता है।


About Author

Join us Our Social Media