उच्चाधिकारियों से शिकायत कर मामले की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग
फिरोजाबाद। निर्धन बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को वितरण होने वाले खाद्यान्न के सामान को कुछ लोग डकारने से बाज नहीं आ रहे हैं। खाद्यान्न सामान न देने पर एक दिव्यांग आंगनबाड़ी कार्यकत्री को एनएम ने सेंटर हटवाने की धमकी दे दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी, सीएमओ एवं संबंधित अधिकारियों से की है। साथ ही मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के रैपुरा रोड स्थित मोहल्ला संतोष नगर में विमला देवी एक हाथ कान तथा पैरों से दिव्यांग है। जो अपने भाई गजेंद्र शर्मा राजू के घर पर आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करती है। विमला देवी का आरोप है कि 17 अप्रैल को सेंटर पर टीकाकरण हेतु एनएम संगीता गुप्ता, आशा सोनी के साथ आकर कहने लगी कि हमें पांच-पांच पैकेट दो। मैंने कहा कि यह गरीब बच्चों का सामान है आपको नहीं दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जितने लोगों को हम टीका लगाएँगे उतने बच्चों को देना पड़ेगा। तुम्हे बड़े अधिकारी से बात करने की तमीज नहीं है। मैं तुम्हारा सेंटर हटवा दूंगी। विमला देवी के अनुसार कुुछ क्षेत्र के बाहर के बच्चों एवं अभिभावकों के फर्जी वीडियो बनाकर वायरल कर दिए। साथ ही सेंटर हटवाने व बर्बाद करने की धमकी दी है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।