फिरोजाबाद। कोरोना वायरस के बढ़तें प्रकोप को देखते हुये नगर निगम के अधिकारियों ने अपनी कमर कसली है। वायरस से बचाव के लिये नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा निगम कर्मचारियों की टीमें बनाकर सुबह से ही शहर में सेनेटाइजेशन कराया गया।
रविवार को नगर निगम महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय सिंह के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने शहर को पांच सेक्टर में बांटकर पांच टीमों का गठन कर शहर में युद्व स्तर पर सैनेटाइजर कराया। जिसमें टीमों के द्वारा जिला मुख्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालयों सहित सभी कार्यालयों के साथ जैन मंदिर से सुभाष तिराहा से घंटाघर, बौद्वाश्रम, जलेसर रोड, टापा खुर्द, तिलक नगर, न्यू तिलक नगर, दखल, किशन नगर, नगला मिर्जा, जाटवपुरी, मसरूम गंज, डाकबंगला, गांधी नगर, कैला देवी आदि क्षेत्रों की गलियों में सोडियम हाईपोक्लोराईट सोल्यूशन से स्प्रे कराया गया। अभियान की जानकारी देते हुये जौनल सैनेटरी आॅफीसर दलवीर सिंह ने बतया कि अभियान में पाॅंच हजार लीटर, चार हजार लीटर के दों टेंकरों एवं सात हजार लीटर मिस्टिंग मशीन एवं हथ ठेला, डबल ब्लेयर्ड मशीन से स्प्रे कराया गया है। इस दौरान प्रकाश सिंह, दिनेशपाल सिंह, विपिन कुमार एवं खाद्य निरीक्षक एवं विभागीय टीमें शामिल रही।