फ़िरोज़ाबाद ही नहीं, पुरे भारत में, कोरोना के मरीजों को अब नही होगी ऑक्सीज़न की कमी – पीएम मोदी,
कोविड महामारी की दूसरी लहर के चलते देशभर में ऑक्सीजन की कमी महसूस होने लगी है, सरकार उद्योगों को मिलने वाली ऑक्सीजन में कटौती करते हुए,इसे अस्पतालों को देने का निर्णय लिया है,वहीं बड़ी खबर यह भी है कि फिरोजाबाद जनपद के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन उत्पादन के लिए प्लांट लगने जा रहा है
कोरोना संक्रमण काल में ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर एक बड़ी खबर है,फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित किया जाएगा,इस प्लांट की स्थापना का काउंट डाउन शुरू हो गया है, शनिवार को मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने सदर विधायक के साथ प्रस्तावित जगह का निरीक्षण किया और बताया कि फ़िरोज़ाबाद में ये प्लान्ट लगभग एक हफ्ते के अन्दर तैयार हो जाएगा,बीजेपी के सदर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि प्लांट का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है, जिसकी लागत डेढ़ करोड़ रुपये आयेगी, प्लांट केंद्र सरकार द्वारा लगाया जायेगा,प्रदेश सरकार ने भवन निर्माण के लिए 14 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है,कार्य युद्ध स्तर पर जारी है,और क्या कुछ कहना था फ़िरोज़ाबाद सदर विधायक मनीष असीजा का