उतराखंड सरकार को शीर्घ अति शीर्घ कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए एक सप्ताह का पूर्णता लॉकडाउन लगाना चाहिए ÷ वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राघव
जिस तरह से हमारे देश और उत्तराखंड मे कोरोना के दिन पर दिन नये मामलो मे बढोत्तरी हो रही है, आँकडे को देख कर लगता है सरकार को शीर्घ अति शीर्घ कोरोना की चैन को तोडने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने अत्यंत आवश्यक है। अगर हमारे प्रदेश की जनता तब भी नही मानती है तो मेरा सरकार को सुझाव है कि उत्तराखंड मे एक सप्ताह का पूर्णता लॉकडाउन कर देना चाहिए । तभी हम कोरोना की चैन को तोडने मे सफल हो पायेगे, राज्य सरकार को इस पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श करना चाहिए नही तो कुछ लोगो की लापरवाही की वजह से समस्त प्रदेश को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा और प्रदेश मे कोरोना को विकराल रूप लेने मे अधिक समय नही लगेगा इसलिए अभी भी उचित समय है सरकार को शीर्घ ही उचित कदम कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन लगा देना चाहिए । इसलिए मेरा उत्तराखंड प्रदेश की समस्त जनता से मेरी विनम्र अपील है, की कोविड गाइडलाईन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस व मास्क का उपयोग करे, जनता के सक्रिय सहयोग के बिना कोरोना को पूर्ण रूप से परास्त नहीं किया जा सकता हर व्यक्ति ये संकल्प लें कि वह लगातार मास्क का उपयोग करेगा तथा सोशल डिस्टेंस बनाए रखेगा। इसी माध्यम से संक्रमण की चैन टूटेगी और अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं व शासन प्रशासन का सहयोग करे ।