पंचायत चुनाव: कोरोना संक्रमित अधिकारियों की जगह ADG(L&O) ने लगाई वैकल्पिक ड्यूटी
यूपी पंचायत चुनाव 2021 के पहले चरण में मतदान संपन्न हो गया है। एक तरफ जहां कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं इसी बीच होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर यूपी पुलिस की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है, एक ओर लोगों को कोरोना महामारी से बचाना है तो वहीं पंचायत चुनाव भी कराना है। यह काम किसी जंग लड़ने जैसी होगी। अब इसी के संदर्भ में हुए एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत ने कानपुर, फतेहगढ़, ओरैया में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
PAC, CRPF, पुलिस जवानों को दिया गया निर्देश
पंचायत चुनाव के संदर्भ में उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देश जारी करते हुए कहा गया कि राज्य में पुलिस के जवान, पीएसी के जवान, सीआरपीएफ और होमगार्ड के जवान खुद को भी कोरोना के संक्रमण से बचाने की कोशिश करेंगे तो वहीं पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के साथ ही उनकी जिम्मेदारी यह भी रहेगी कि कोविड की गाइडलाइन और चुनाव आचार संहिता दोनों का बेहतर तरीके से पालन हो।
ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की कमी
बहरहाल, पुलिस के अधिकारियों का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्र में महामारी को लेकर लोगों को जितनी जागरूकता होनी चाहिए, उतनी नहीं है। तो ऐसे में पंचायत चुनाव के बीच संक्रमण को फैलने से रोकने पर भी लगातार जोर रहेगा और ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है।
About Author
Post Views: 571