आज जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर फ़िरोज़ाबाद के 9 ब्लॉकों पर बाबा साहब की मूर्ती पर माल्यार्पण किया और गोष्ठी का आयोजन किया,सर्वप्रथम फ़िरोज़ाबाद ब्लॉक के मोड़ा गांव में तथा शिकोहाबाद के आमरी गांव मे तथा एका के अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा विचार व्यक्त किये।जिसमें प्रदेश के सचिव तथा फ़िरोज़ाबाद जिले के प्रभारी श्री मुनेंद्र पाल सिंह लोधी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश सचिव श्री मुनेंद्र लोधी जी ने कहा कि बाबा साहब ने बताया था कि शिक्षित होना तथा संगठित होने बहुत आवश्यक है। गोष्ठी में जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि भीमराव रामजी आम्बेडकर(14 अप्रैल, 1891 – 6 दिसंबर, 1956), डॉ॰ बाबासाहब अंबेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आन्दोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। आम्बेडकर जी विपुल प्रतिभा के छात्र थे। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स दोनों ही विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्राप्त कीं तथा विधि, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में शोध कार्य भी किये थे।व्यावसायिक जीवन के आरम्भिक भाग में ये अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे एवं वकालत भी की तथा बाद का जीवन राजनीतिक गतिविधियों में अधिक बीता। इसके बाद आम्बेडकर जी भारत की स्वतन्त्रता के लिए प्रचार और चर्चाओं में शामिल हो गए और पत्रिकाओं को प्रकाशित करने, राजनीतिक अधिकारों की वकालत करने और दलितों के लिए सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत की और भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।हिन्दू पन्थ में व्याप्त कुरूतियों और छुआछूत की प्रथा से तंग आकार सन 1956 में उन्होंने बौद्ध पन्थ अपना लिया था। सन 1990 में, उन्हें भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से मरणोपरान्त सम्मानित किया गया था। 14 अप्रैल को उनका जन्म दिवस आम्बेडकर जयन्ती के तौर पर भारत समेत दुनिया भर में मनाया जाता है।डॉक्टर आम्बेडकर जी की विरासत में लोकप्रिय संस्कृति में कई स्मारक और चित्रण शामिल हैं। जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला महासचिव दुष्यंत कुमार धनगर, वार्ड नंबर 24 के प्रत्याशी यशपाल सिंह गुर्जर, संजय कुमार, प्रदीप कुमार, के पी सिंह, मोनू तिवारी, शुक्रवार नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड, वरिष्ठ कांग्रेसी चंद्रकांत यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी विजय चतुर्वेदी, ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश यादव, वार्ड नंबर 29 के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह यादव, हरेंद्र शर्मा, आर्यन उपाध्याय, प्रांजल, हर्षिता, बॉर्बी, ब्लॉक अध्यक्ष फ़िरोज़ाबाद राम शंकर राजोरिया,जिला सचिव मूलचन्द विमल,नरेंद्र, सुभाष चंद्र यादव प्रतियाशी वार्ड 8,चुन्नीलाल, ओमवीर सिंह,जीवा राम,विजेंद्र सिंह, वीरेंद्र, बॉबी आदि लोग उपस्थित थे।


About Author

Join us Our Social Media