फिरोजाबाद। रमजान के महीना को एवं कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुये। मंगलवार को सीओ सिटी हरि मोहन सिंह ने मस्जिद मेवा फरोशान सदर बाजार में पहुंचकर मुस्लिम समाज के धर्मगुरू मुफ्ती इमाम मौलाना हाफिज से मुलाकात की। उन्होने धर्मगुरूओं से सभी लोगो को कोरोना के नियमों की जानकारी देने एवं उसका पालन करते हुये रमजान का पर्व मनाने की अपील करने को कहा।
सदर मौलाना शफी साहब ने कहा कि हम सब लोग अमन पसंद हिंदुस्तानी है। हम हमेशा से ही सरकारी गाइडलाइन का पालन करते आ रहे हैं और आगे भी करेंगे। उन्होने लोगों से अपील करते हुये कहा कि मस्जिदों के अंदर कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें। बेवजह किसी जगह पर इकट्ठा ना हो। मौलाना अमीन अख्तर मौलाना अहमद अलीम आवाम ने कहा कि आप सब लोग इस महामारी के खत्म होने की दुआ करें। क्यों कि इस मुबारक के महीने में अल्लाह बंदे की हर दुआ को कबूल करता है। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा पिछले साल से ज्यादा इस बार करोना 5 गुना ज्यादा है। इसलिए अपनी और अपने परिवार की हिफाजत खुद करें। सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे हैं। हाथों को पैरों को बराबर धोते रह। बुजुर्ग और बच्चे घरों में रहे बहुत ही जरूरी काम हो तो ही बाहर निकले। साथ ही सभी ने आवाम से अपील की है। कि मस्जिदों में भीड़ ना लगाएं सड़क पर तरावी व नमाज को ना पड़े। मस्जिद के अंदर व अपने घरों में पढ़ें सरकारी गाइडलाइन का पालन करें। इस दौरान थाना दक्षिण प्रभारी सुशांत गौर, थाना रसूलपुर प्रभारी अजय किशोर, एल आई ओ प्रभारी के एल मीणा एवं धर्मगुरू मौजूद रहे।