फिरोजाबाद। कोविड-19 एवं नवरात्रि को मद्देनजर रखते हुये नगर निगम में मंगलवार को मेयर ने सफाई व्यवस्था, सैनेटाइजेशन, नाला सफाई कार्य को लेकर नगरायुक्त एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर निर्देश दिए। जिसमें महाप्रबंधक-जल, प्रभारी अधिशासी अभियंता-निर्माण, जोनल सैनेट्री आफीसर एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे।
मेयर नूतन राठौर ने निर्देशित करते हुये कहा कि शहर में सफाई के उपरांत वार्डों से कूड़ा उठाने हेतु वाहनों की कमी को दृष्टिगत रखते हुए, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत कूड़े के संग्रहण एवं परिवहन हेतु नगर निगम द्वारा क्रय किये जाने वाले वाहनों को अतिशीघ्र मंगवाये जाने एवं एक सप्ताह के अंदर ट्रायल कराकर शीघ्र वाहनों को वार्डों में भेजा जाएं। प्रभारी कार्यशाला ने बताया कि संबंधित कम्पनी ने 15 मई तक का समय मांगा है। प्रभारी कार्यशाला ने आश्वस्त किया कि करीब एक माह के अंदर सभी वार्डों में वाहन पहुंचा दिये जायेंगे। शहर के प्रमुख स्थलों, मुख्य मार्गों, प्रमुख चैराहों, धार्मिक स्थलों के आसपास एवं सरकूलर रोड, बौधाश्रम, मोहल्ला दुली चैराहा पर बने हुए डलाबघरों पर आवारा जानवरों के विचरण किये जाने के कारण नागरिकों में नगर निगम एवं सफाई के प्रति बेहद खराब संदेश जाता है। इस सम्बंध में प्रभारी कार्यशाला को निर्देशित किया कि ऐसे डलाबघरों पर दिन में तीन बार वाहनों के चक्कर लगवाकर समय से कूड़ा उठान किया जाए। साथ ही जोनल सैनेट्री आफीसर को आवारा जानवरों को खुलेआम छोड़ने वाले पालकों को चिंहित कर शीघ्र कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दृष्टि से वार्डों में उच्च स्तर की सफाई एवं पर्याप्त सैनेटाइजेशन कराया जाए। जोनल सैनेट्री आफीसर एवं महाप्रबंधक-जल को निर्देशित किया गया कि सैनेटाइजेशन हेतु आवश्यक सामग्री एवं मशीनरी को उच्च गुणवत्ता के साथ तत्काल नियमानुसार क्रय कर पर्याप्त भंडारण भी सुनिश्चित किया जाए। कोरोनाकाल में आवश्यक सामग्री मास्क, सैनेटाइजर व अन्य आवश्यक सामग्री पर्याप्त मात्रा में क्रय कर ली जाए। निगम के माध्यम से भी मास्क वितरण कराया जाए। वार्डों में पर्याप्त फोगिग हेतु रोस्टर बनाकर पूर्ण क्षमता के साथ फोगिग कराई जाए। महाप्रबंधक-जल को ग्रीष्म ऋतु को देखते सभी वाटर एटीएम एवं प्याऊ, चिलर मशीन तत्काल चालू एवं इनका निरीक्षण कर कार्य का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। नाला सफाई कार्य अभी तक प्रारंभ न होने पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई। इस पर जोनल सैनेट्री आफीसर ने बताया कि नाला सफाई कार्य हेतु जेम पोर्टल के माध्यम से मैनपावर आउटसोर्स किये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है। शीघ्र ही नाला सफाई कार्य प्रारंभ करा दिया जाये। निर्देशित किया गया कि नाला सफाई का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराये एवं विलंब को कवर करने के लिये शिफ्टों को बढ़ाते हुए कार्य किया जाए। साथ ही नाले की शिल्ट को उसी दिन उठाया जाएं। वहीं नगला पचिया एवं मथुरा नगर में नालियों की सफाई व्यवस्था सही न होने पर सम्बंधित सफाई निरीक्षक अरविन्द भारती को फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार के निर्देश दिए। मोहल्ला रामनगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु जोनल सैनेट्री आफीसर को निर्देशित किया। अंत में कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के परिवेश में निगम को सफाई एवं सैनेटाइजेशन के प्रति अब और सजग रहने की जरूरत है। महापौर ने जनता से कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत या परेशानी पर नगर निगम के नियंत्रण कक्ष दूरभाष नंबर 8958575575 दर्ज करा सकते हैं।